31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरला से पहिले, बुतावल जाली बेटी…

छात्रों के विदाई समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन का आयोजन संवाददाताकटेया’दहेज के खातिर घर में जरावल जाली बेटी, बरला से पहिले बुतावल जाली बेटी’ उक्त गीत छात्रों के विदाई समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन में अंटु भोजपुरिया ने जब गाया, तो वहां उपस्थित भीड़ की आंखें भर आयीं. कटेया प्रखंड के सीमावर्ती पकहां बाजार में […]

छात्रों के विदाई समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन का आयोजन संवाददाताकटेया’दहेज के खातिर घर में जरावल जाली बेटी, बरला से पहिले बुतावल जाली बेटी’ उक्त गीत छात्रों के विदाई समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन में अंटु भोजपुरिया ने जब गाया, तो वहां उपस्थित भीड़ की आंखें भर आयीं. कटेया प्रखंड के सीमावर्ती पकहां बाजार में स्थित चंदा देवी इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें यूपी एवं बिहार के कई कवि उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन से हुई. तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूजा यादव आगत अतिथियों का स्वागत किया. कवि सम्मेलन का आगाज करते हुए माधुरी सिंह मधु ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. संतोष कुमार संगम की गजल एवं बेहाया कविता को लोगों ने खूब सराहा. अवध किशोर अवधु के हास्य कविताओं पर लोगों ने ठहाका लगाया, तो वहीं अंटू भोजपुरिया के गीतों का जादू लोगों पर खूब चला. प्रसिद्ध हास्य कवि बादशाह तिवारी प्रेमी हास्य व्यंग्य के साथ कुछ राष्ट्रीय छंद पढ़ा. आगत अतिथियों के प्रति रामजी यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच की अध्यक्षता सुरेंद्र पाठक एवं संचालन बादशाह तिवारी प्रेमी ने की. मौके पर चंद्रिका सिंह, प्रेमचंद पाठक, हरेंद्र ओझा, शैलेश पाठक, अखिलेश तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें