गोपालगंज. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की स्थापना शाखा ने स्नातक कला और स्नातक विज्ञान के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया से जुड़ा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. लंबे समय से लंबित मामले में सभी प्रखंडों से आपत्तियां प्राप्त कर उनके निराकरण के बाद अंतिम वरीयता सूची तैयार की गयी. इसके लिए जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति की बैठक में विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में पाया गया था कि स्नातक कला वर्ग के 71 शिक्षकों के शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण उनकी प्रोन्नति पर रोक लगा दी गयी थी. बाद में इन शिक्षकों में से कई ने अपने अभिलेख और संबंधित प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराये. अभिलेखों के सत्यापन के बाद समिति के निर्णय के अनुरूप 30 शिक्षकों को उनके नाम के सामने निर्धारित तिथि से स्नातक कला शिक्षक के पद पर वैचारिक प्रोन्नति दे दी गयी है. आदेश के अनुसार इन शिक्षकों को वित्तीय लाभ भी वास्तविक प्रोन्नति तिथि से ही देय होगा. डीइओ कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों के अभिलेख अभी लंबित हैं, वे दस्तावेज जमा करा दें, ताकि उनकी प्रोन्नति भी आगे प्रक्रिया में शामिल की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

