गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक और टेंपो के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कुचायकोट थाने के सासामुसा हिरंदा गांव के निवासी दीप रंजन, दीपक कुमार एवं एक अन्य युवक के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मीरगंज थाने के सियाड़ी स्थित अपनी नानी के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान चनावे गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. डायल 112 की पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दीपक कुमार की सिर पर चोट लगने से हालत चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मरीज को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि टेंपो चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दुर्घटना स्थल पर सड़क सुरक्षा के उपाय की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

