22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिधवलिया में वोट पूछने पर की मारपीट, तीन लोग घायल

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया नारायण जी टोला में मतदान के बाद गुरुवार की शाम वोट पूछने को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट की घटना सामने आयी है.

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया नारायण जी टोला में मतदान के बाद गुरुवार की शाम वोट पूछने को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बलम राम, मनेश कुमार और छटू राम मतदान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रूपेश यादव , अखिलेश यादव तथा विशाल यादव ने रास्ते में रोककर उनसे पूछा कि उन्होंने वोट किस पार्टी को दिया है. जवाब नहीं देने पर तीनों आरोपितों ने मिलकर बलम राम, मनेश कुमार और छटू राम की पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गये. वहीं परिजनों की मदद से तीनों घायलों को सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही सिधवलिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना का जायेजा लिया. वहीं बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-टू राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने इस संबंध में सिधवलिया थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में विधि व्यवस्था सामान्य बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel