गोपालगंज: सिविल कोर्ट में केश की पैरवी करने पहुंचे भाई-बहन को आरोपितों ने पिटाई कर दी. कोर्ट परिसर में दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. घटना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान गायब थे.
महिला की पिटाई से अफरातफरी मच गयी. पीडि़त महिला जिला जज के चेंबर में भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जादोपुर थाने के जादोपुर बाजार निवासी प्रियंका देवी की शादी कुचायकोट थाने के नेचुआ जलालपुर गांव निवासी ओम नाथ प्रसाद के साथ नवंबर, 2010 में हुई थी. शादी के बाद दहेज को लेकर महिला और उसके दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया गया.
इस मामले को लेकर महिला थाने में केस दर्ज था. शुक्रवार को जिला जज के न्यायालय में पैरवी करने महिला अपने भाई सोनू के साथ पहुंची थी. कोर्ट परिसर में पहुंचते ही ससुराल के चार-पांच युवक पहुंच गये और भाई-बहन को न्यायालय परिसर में ही पिटाई करने लगे. देर शाम महिला थाने में प्रियंका देवी के बयान पर कांड दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कोर्ट परिसर में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. क्या कहती है महिला थानाध्यक्ष पीडि़त महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सरिता कुमारी, महिला थानाध्यक्ष, गोपालगंज