हथुआ. मीरगंज के प्राचीन प्रसिद्ध नरैनिया मां दुर्गा मंदिर के महाआरती में भक्तों का सैलाब शुक्रवार को उमड़ेगा. मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित महाआरती के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.
समिति के सदस्य मनीष मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, सई भक्त मिकी (चंद्ररेतु), संतोष मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, चंद्रहास, बिकी ने बताया कि 16 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है.