31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने बच्चों समेत पत्नी को निकाला

गोपालगंज: अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने पत्नी को पहले जला कर मारने की कोशिश की, विफल होने पर बच्चों सहित घर से निकाल दिया है. पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैकुंठपुर थाने के बाजार निवासी मीना की शादी पड़ोसी गांव के संजय साह के […]

गोपालगंज: अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पति ने पत्नी को पहले जला कर मारने की कोशिश की, विफल होने पर बच्चों सहित घर से निकाल दिया है.

पीडि़त पत्नी ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैकुंठपुर थाने के बाजार निवासी मीना की शादी पड़ोसी गांव के संजय साह के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद पहले तो इसे दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त किया जाता रहा. इस बीच दो बच्चे भी पैदा हुए. प्रताड़ना कम नहीं हुई.

इधर, पति विदेश से लौटा, तो उसने अपनी दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर ली. पत्नी ने विरोध किया, तो उसे जला कर मारने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल होने पर उसे मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया गया है. वहीं, कुचायकोट थाने के सासामुसा निवासी पूजा की शादी छपरा शहर के आरना के शशि कुमार के साथ वर्ष 2009 में हुई थी. दहेज में दो लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने इसकी सूचना महिला थाने में दी. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी मामले की जांच कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें