गोपालगंज. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों के कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर अवैध हथियार, शराब सेवन, मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन, मारपीट, धमकी, अवैध उगाही तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के गंभीर आरोप दर्ज हैं. नगर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में तौफिक आलम और आबरे आलम को पकड़ा. मांझा थाने की पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में वांछित अभय पांडेय को गिरफ्तार किया. विजयीपुर, मीरगंज, गोपालपुर, यादोपुर, विशम्भरपुर, बरौली, बैकुंठपुर, श्रीपुर, थावे और महम्मदपुर थानाें की पुलिस ने शराब सेवन, मद्य निषेध उल्लंघन तथा मारपीट के मामलों में अनेक आरोपितों को हिरासत में लिया. मीरगंज थाने की पुलिस ने एक मामले में एससी व एसटी के तहत नामजद अभियुक्त प्रशांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया. वहीं कई थानों ने शराब सेवन के आरोप में कुल सात लोगों को पकड़ा. कुचायकोट, यादोपुर, बरौली, बैकुंठपुर और थावे थानों की पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में नामजद 15 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

