21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैकुंठपुर में पुलिस की विशेष छापेमारी में 275 लीटर स्पिरिट बरामद

बैकुंठपुर. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात शराब बरामदगी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान कर रहे थे.

बैकुंठपुर. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात शराब बरामदगी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान कर रहे थे. इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में की गयी कार्रवाई में कुल 275 लीटर स्पिरिट बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान की शुरुआत फैजुल्लाहपुर गांव से की गयी, जहां एक घर से भारी मात्रा में स्पिरिट के साथ अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस टीम कल्याणपुर गांव पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान सुरेंद्र कुमार राम को स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में बैकुंठपुर गांव में भी छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध स्पिरिट बरामद की. पुलिस के अनुसार, तीनों गांवों से कुल 275 लीटर स्पिरिट बरामद हुई है. इस मामले में रविवार को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य दो आरोपित फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों फरार आरोपित जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel