31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा कांड पर माले ने निकाला विरोध मार्च

भोरे : छपरा जिले के मशरक प्रखंड में मिड–डे–मिल के भोजन से हुई 25 बच्चों की मौत के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है. इसी क्रम में माले ने भोरे में एक विरोध मार्च निकाल कर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भोरे के विभिन्न मार्गो से होकर यह विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें […]

भोरे : छपरा जिले के मशरक प्रखंड में मिडडेमिल के भोजन से हुई 25 बच्चों की मौत के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है. इसी क्रम में माले ने भोरे में एक विरोध मार्च निकाल कर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भोरे के विभिन्न मार्गो से होकर यह विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें माले के कई बड़े नेता शामिल थे.

मेन रोड, वायरलेस मोड़, थाना रोड होते हुए चार मुहानी पहुंच कर यह मार्च एक नुक्कड़ सभा में बदल गयी. जिसे संबोधित करते हुए इनौस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने सरकार से मांग की कि मृत बच्चों के परिवार को दसदस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए साथ ही दोषी शिक्षकों पर नरसंहार का मामला दर्ज कर मुकदमा चलाया जाये.

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री पीके शाही का इस्तीफा भी मांगा गया. माले द्वारा चेतावनी दी गयी कि अगर बच्चों के इलाज में कोई कोताही बरती गयी, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष पटेल, श्रीराम कुशवाहा आदि ने सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें