आरटीजीएस के तहत खाते में भेजनी थी जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि सदर अस्पताल में लाभार्थियों के बीच वितरित की जा रही योजना की राशि फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंजजननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं भटक रही हैं. बैंक में खाता खुलवाये बिना लाभार्थी को चेक का वितरण किया जा रहा है. चेक लेने के बाद बैंकों का चक्कर महिलाएं लगा रही हैं, जबकि आरटीजीएस के तहत जेबीएसवाइ की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजनी थी. लेकिन, बाद में लाभार्थियों की संख्या अधिक होने तथा बैंकों में खाता संचालन नहीं होने के कारण उन्हें चेक देने का निर्णय लिया गया. सोमवार को सदर अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. अधिकतर महिलाएं ग्रामीण इलाके की थीं. महिलाओं का आरोप था कि राशि लेने के लिए बाबू को 100 रुपये रसीद कटाने के नाम पर देना पड़ रहा है. पैसा नहीं देने पर योजना का लाभ नहीं मिलने की बात बतायी जा रही है. हालांकि स्वास्थ्यकर्मी ने पैसे लेने की बात को इनकार किया है. बैंक में खाता खुलवाये बिना एकाउंट पे चेक लेकर महिलाएं चक्कर लगा रही हैं. चेक लेने के बाद उनका खाता बैंकों में नहीं खोला जा रहा है. चेक लेकर भी लाभार्थी को योजना का लाभ आसानी से नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराये जाने पर प्रत्येक लाभार्थी को 14 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
लेटेस्ट वीडियो
बैंक का चेक लेकर भटक रही लाभार्थी
आरटीजीएस के तहत खाते में भेजनी थी जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि सदर अस्पताल में लाभार्थियों के बीच वितरित की जा रही योजना की राशि फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंजजननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं भटक रही हैं. बैंक में खाता खुलवाये बिना लाभार्थी को चेक का वितरण किया जा रहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
