गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की पत्र आते ही इस पंचायत में शिक्षा विभाग माहौल बनाने में जुट गया है.
डीएम कृष्ण मोहन के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बीइओ बैकुंठपुर को निर्देश दिया है कि नौ जनवरी को पंचायत में डीएम का संभावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें सभी गांवों के विद्यालयों के बालक और बालिकाओं के बीच आदर्श ग्राम योजना के प्रति जागरूकता के लिए दो जनवरी को नुक्कड़ नाटक, पद यात्रा, पांच जनवरी को खेलकूद तथा सात जनवरी को पेंटिंग एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करेंेगे. सांसद आदर्श ग्राम को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से इन बिंदुओं पर काम शुरू किया गया है.
इस संबंध में डीइओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में शिक्षा विभाग अपने प्रत्येक स्कूल को आदर्श बनाने के लिये काम शुरू कर दिया है. दो जनवरी से ही गांव में शिक्षा विभाग का माहौल सामने होगा.