डीडीसी ने हथुआ के बीडीओ को दिया निर्देशमामला लाभुक चयन में अनियमितता काजांच में सत्य पाया गया आरोपसंवाददाता. गोपालगंजअवैध राशि वसूली मामले में ग्रामीण आवास सहायक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि हथुआ प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक लक्ष्मी कांत राम के द्वारा इंदिरा आवास योजना की लाभ दिलाने के लिए लाभुकों से अवैध राशि की वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी. लाभुक किरण देवी ने डीएम से शिकायत की थी कि ग्रामीण आवास सहायक लक्ष्मी कांत राम के द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये पांच हजार रुपये की मांग की है. वहीं, खैरटिया एवं प्रयाग समइल गांव के ग्रामीणों ने भी अवैध राशि वसूल किये जाने की शिकायत की थी. इस मामले की जांच डीडीसी के द्वारा की गयी. जांच में ग्रामीण आवास सहायक पर लगाये गये सभी आरोप सत्य पाये गये. यहां तक की ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा दिनेश राम का स्कोर 13 अंक होने के बाद भी उसे इंदिरा आवास योजना का लाभ दे दिया गया, जबकि स्कोर 10 अंक रहने के बाद भी किरण देवी को आवास का लाभ नहीं दिया गया. इस मामले में दोषी ग्रामीण आवास सहायक पर कार्रवाई करने के लिए डीडीसी सुनील कुमार ने हथुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है. साथ ही की गयी कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है.
BREAKING NEWS
ग्रामीण आवास सहायक पर होगी कार्रवाई / बॉक्स
डीडीसी ने हथुआ के बीडीओ को दिया निर्देशमामला लाभुक चयन में अनियमितता काजांच में सत्य पाया गया आरोपसंवाददाता. गोपालगंजअवैध राशि वसूली मामले में ग्रामीण आवास सहायक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि हथुआ प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक लक्ष्मी कांत राम के द्वारा इंदिरा आवास योजना की लाभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement