Advertisement
सोयी रही पुलिस, टूटते रहे ताले
गोपालगंज : ठंड सबाब पर है. पुलिस इस ठंड में सो रही है. लेकिन, चोर हर दिन घरों के ताले तोड़ रहे हैं. इस बार पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने नगर थाने के पीछे तीन दुकानों के तालों को तोड़ कर पुलिस की भी नींद हराम कर दी है. मंगलवार की रात चोरों […]
गोपालगंज : ठंड सबाब पर है. पुलिस इस ठंड में सो रही है. लेकिन, चोर हर दिन घरों के ताले तोड़ रहे हैं. इस बार पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने नगर थाने के पीछे तीन दुकानों के तालों को तोड़ कर पुलिस की भी नींद हराम कर दी है. मंगलवार की रात चोरों ने थाने से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित ब्रह्म चौक पर अनमोल टेक्सटाइल, सुखा पत्ति बीड़ी कारोबारी मुन्ना सिद्दीकी की दुकान के ताले काट कर चोरी की गयी. बगल की कपड़ा दुकान का भी ताला तोड़ा गया. तिवारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला काट कर कीमती सामान की चोरी की गयी, तो बगल के जेनेरेटर रूम का ताला काट कर सौ लीटर डीजल ही चोरी कर ली गयी.
राकेश कुमार सोनी ने बताया कि गनीमत है कि चोरों के हाथ सिर्फ डीजल ही लगे. चोरी की इस घटना ने व्यवसायियों की भी नींद हराम कर दी है. चोर अपने मिशन में लगातार सफल हो रहे हैं. एक भी घटना का खुलासा नहीं होने के कारण चोरों का गैंग निर्भीक होकर शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 20 लाख की चोरी में नहीं हुआ खुलासा : शहर में नये कोतवाल के योगदान के साथ की चोरों ने सलामी ठोक और गत शनिवार की रात सरेया वार्ड नं एक में केशव तिवारी के घर का ताला काट कर लगभग 13 लाख से अधिक के जेवरात समेत 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी. इसका खुलासा चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है.
इस घटना ने जहां केशव तिवारी के परिवार को तोड़ कर रख दिया है, वहीं अन्य लोग भी इस घटन को लेकर पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.
इन कांडों को है खुलासे का इंतजार
27 नवंबर की रात राजेंद्रनगर में मो सरफुद्दीन के घर से 12 लाख की अधिक की संपत्ति चोरीछह दिसंबर को शहर के हजियापुर स्थित ओमप्रकाश सिंह के घर का ताला काट कर चोरों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरीएक दिसंबर की रात शहर के साधु चौक में अजय चौधरी के घर में 60 हजार नकद सहित तीन लाख की संपत्ति की चोरीदो दिसंबर की रात शहर की नोनिया टोली में हरि साह के घर में पांच लाख की संपत्ति उड़ायी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement