35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑवजार्वर ने की योजनाओं की समीक्षा

– दिये आवश्यक दिशा-निदेशसंवाददाता, गोपालगंजबिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना के परीक्षा नियंत्रक मिलिंद कुमार सिन्हा ने ऑब्जर्वर के रूप में जिला शिक्षा कार्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल तथा प्रोत्साहन राशि आदि से संबंधित वितरित होनेवाली योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने इसको लेकर कई निर्देश भी दिये. गौरतलब है कि 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक […]

– दिये आवश्यक दिशा-निदेशसंवाददाता, गोपालगंजबिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना के परीक्षा नियंत्रक मिलिंद कुमार सिन्हा ने ऑब्जर्वर के रूप में जिला शिक्षा कार्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल तथा प्रोत्साहन राशि आदि से संबंधित वितरित होनेवाली योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने इसको लेकर कई निर्देश भी दिये. गौरतलब है कि 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक जिले के विद्यालयों में उक्त योजनाओं से संबंधित राशि का वितरण किया जाना है. डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि इसको लेकर सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा संबंधित बैंकों से राशि निकासी को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं. वर्ग तीन से आठ तक की पोशाक के लिए 16 करोड़ 55 लाख 69 हजार नौ सौ रुपये का आवंटन प्राप्त हो चुका है. वर्ग एक से 10 की सामान्य कोटि की छात्राओं के लिए पांच करोड़ 81 लाख 23 हजार दो सौ रुपये आवंटन प्राप्त हो गया है. करीब 70 लाख रुपये वर्ग एक से दो की पोशाक राशि के लिए आवंटन की प्रतीक्षा है. उक्त योजनाओं से प्राथमिक विद्यालय 987, मध्य विद्यालय 661, बुनियादी विद्यालय नौ आदि के अलावा 116 उच्च विद्यालयों के छात्र – छात्राएं लाभान्वित होंगे. समीक्षा के दौरान डीइओ के अलावा डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें