गोपालगंज. पुलिस ने 30 नवंबर से 06 दिसंबर तक जिलेभर में व्यापक अभियान चलाते हुए अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की. इस दौरान पुलिस ने कुल 227 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें से 156 अभियुक्तों को जेल भेजा गया. गंभीर अपराधों की बात करें तो हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में 46 अभियुक्तों को पकड़ा गया, जबकि हत्या के मामलों में तीन गिरफ्तारियां हुईं. इसी अवधि में पॉक्सो कांड में एक आरोपित, चोरी के मामले में एक आरोपित तथा एससी व एसटी कांड में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शराब से संबंधित मामलों में भी पुलिस ने सख्ती दिखायी. अवैध शराब के साथ 38 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये, जबकि 49 लोगों को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. इस दौरान पुलिस ने 582 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की. वहीं वारंट और गैर-कानूनी गतिविधियों पर भी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया. 225 वारंटों का निष्पादन, चार कुर्की, तथा 27 इश्तिहारों की कार्रवाई पूरी की गयी. वहीं विभिन्न कांडों में 50 ट्रायल वारंटी तथा पांच गैर-ट्रायल वारंटी गिरफ्तार किये गये. इसके अलावा 14 आरोपितों को 170 बीएनएस, एक को 126 बीएनएस, और दो को 128 बीएनएस के तहत पकड़ा गया. पुलिस ने एक अपहृता लड़की को भी बरामद किया, जो इस अभियान की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही. अन्य मामलों में पुलिस ने 22 बाइक, तीन कार और दो ट्रक भी जब्त किये. इसके अतिरिक्त कई कांडों में फरार अपराधियों पर दबाव बनाते हुए कुछ ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण भी किया. जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज किये जायेंगे ताकि कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

