भोरे में महिला को मारपीट कर पलानी जलायी
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर उनकी पलानी जला देने का मामला सामने आया है. घायल महिलाओं में एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है, जिसे इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर […]
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर उनकी पलानी जला देने का मामला सामने आया है. घायल महिलाओं में एक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है, जिसे इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शनिवार की देर शाम हीरापाकड़ गांव की बासमति कुंवर अपनी बहू ज्ञानमति देवी के साथ अपने घर में बैठी थी कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी रामनक्षत्र पंडित सहित नौ लोग आये और महिलाओं के साथ मारपीट कर उसके आवासीय पलानी को जला दिया. बाद में महिलाओं को अस्पताल लाया गया, जहां ज्ञानमति की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










