Advertisement
कड़ाके की ठंड से बेहोश हो रहे बच्चे, बंद नहीं हुए स्कूल
गोपालगंज : हाड़ कंपा देनेवाली ठंड स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है. पारा लगातार गिर रहा है. अधिकतम तापमान जहां 18.7 तथा न्यूनतम सात डिग्री पर आ गया है. ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने के दौरान बेहोश होकर गिर रहे हैं. सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अबतक छुट्टी की घोषणा नहीं की […]
गोपालगंज : हाड़ कंपा देनेवाली ठंड स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है. पारा लगातार गिर रहा है. अधिकतम तापमान जहां 18.7 तथा न्यूनतम सात डिग्री पर आ गया है. ठंड के कारण बच्चे स्कूल जाने के दौरान बेहोश होकर गिर रहे हैं. सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अबतक छुट्टी की घोषणा नहीं की गयी.
दो दिनों में पांच बच्चे ठंड से बेहोश हो चुके हैं. सबसे अधिक मुसीबत में नवसृजित विद्यालय के बच्चे हैं. आंगनबाड़ी का तो हाल और ही खराब है. वर्तमान में निजी विद्यालयों में पढ़ाई सुबह 7.30 बजे से हो रही है. बच्चों को सुबह सात बजे तक नहा-धो कर तैयार होना पड़ रहा है. ठंड में बच्चे घर से बाहर निकलते ही शीतलहर की चपेट में आ कर बीमार हो रहे हैं. यह स्थिति सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था की पोल खोल रही है. मांझा प्रखंड के गुलाम हुसैन टोले का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मैदान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां भवन का अभाव है. ऐसी हालत जिले के कई और भी विद्यालय की है, जहां ठंड में हर रोज बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. कड़ाके की ठंड के कारण सरकारी स्कूलों में असर पड़ने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement