21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्ज की गयीं 22 प्राथमिकियां, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से लेकर शराबबंदी तक के मामले शामिल

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. विगत 24 घंटों के दौरान गोपालगंज जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. विगत 24 घंटों के दौरान गोपालगंज जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. इन मामलों में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, आपराधिक गतिविधियां, शराबबंदी कानून उल्लंघन और साइबर अपराध जैसी धाराएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना में दो, बरौली और साइबर थाना में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. वहीं कटेया थाना में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं, जिनमें शराब तस्करी और आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े प्रकरण शामिल हैं. गोपालपुर, कुचायकोट, मीरगंज, बैकुंठपुर, महम्मदपुर, विशंभरपुर, भोरे और नगर थाना में भी कई आरोपितों पर कार्रवाई की गयी है. इन मामलों में जन सुराज पार्टी, भाजपा के कुछ स्थानीय पदाधिकारियों समेत कई अज्ञात लोगों के नाम सामने आये हैं. कुछ मामलों में महिलाओं के बीच विवाद और चुनावी रंजिश से जुड़ी घटनाओं की भी शिकायत दर्ज हुई है. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सतर्क है. संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन या अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel