गोपालगंज. जिला पुलिस ने 17 नवंबर से 23 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर अपराध नियंत्रण के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस अवधि में कुल 213 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जिसमें से 129 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. आंकड़ों के अनुसार, हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में 31 आरोपित, जबकि हत्या के मामलों में चार आरोपित गिरफ्तार किये गये. इसके साथ ही पॉक्सो एक्ट के कांड में चार अभियुक्त तथा चोरी के मामलों में चार आरोपित पुलिस के गिरफ्त में आये. आर्म्स एक्ट के तहत एक गिरफ्तारी की गयी. शराब के खिलाफ अभियान में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. 31 अभियुक्त शराब के साथ, जबकि 48 आरोपित शराब सेवन के आरोप में पकड़े गये. इसके अलावा विविध मामलों में 18 अभियुक्त, कांड के वारंटियों में तीन, तथा ट्रायल के वारंटियों में 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस ने इस अवधि में 588 लीटर अवैध शराब, तथा कुल 1048 लीटर देशी-विदेशी शराब की बरामदगी की है. वहीं 170 बीएनएस में 17 गिरफ्तारियां दर्ज की गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

