8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कुश्ती के लिए गोपालगंज के दो पहलवान चयनित, गयाजी में आयोजित ट्रायल में दोनों का किया गया चयन

भोरे. बिहार कुश्ती संघ के तत्वावधान में 16 अगस्त को खेल भवन गया जी में आयोजित अंडर -23 सीनियर बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के आधार पर गोपालगंज जिले के दो पहलवानों का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

भोरे. बिहार कुश्ती संघ के तत्वावधान में 16 अगस्त को खेल भवन गया जी में आयोजित अंडर -23 सीनियर बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के आधार पर गोपालगंज जिले के दो पहलवानों का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है. 53 किलोग्राम भारवर्ग में भोरे प्रखंड की डोमनपुर पंचायत के कुआरीडीह निवासी पहलवान दिनेश सहनी की पुत्री अंजु सहनी ने पटना की उजाला कुमारी को तथा भोरे के ही शुक्ल रेडवरीया गांव के हरिशंकर भगत के पुत्र ओमप्रकाश कुमार ने 77 किग्रा भारवर्ग में पटना के ही पहलवान को पटकनी देकर राष्ट्रीय कुश्ती के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. जिला कुश्ती संघ सचिव सह राष्ट्रीय कोच रामपूजन साहनी ने बताया कि अंजु और ओमप्रकाश 22 अगस्त से 24 तक झारखंड के रांची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर बिहार कुश्ती संघ महासचिव विनय कुमार सिंह और अंजू के पिता दिनेश सहनी भी थे. दोनों पहलवानों की इस उपलब्धि पर बिहार कुश्ती संघ के साथ ही बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel