गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार को केले तोड़ने को लेकर हुए विवाद में मारपीट इस घटना में एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गये. शत्रुघ्न साह अपने घर के पास लगे केले के पौधे से केला तोड़ रहे थे. इसी बात को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि पड़ोसियों ने शत्रुघ्न साह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची शत्रुघ्न की परिजन सिंधु कुमारी भी घायल हो गयीं. घायलों को कटेया के रेफर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भगवानपुर से बाइक की चोरी
थावे. तिलक समारोह में शामिल होने गये एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा भगवानपुर गांव से चोरी कर ली गयी. यह घटना 19 मई की बतायी जा रही है. इसको लेकर थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव के आकाश कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वे बाइक से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए भगवानपुर गांव में रोहित कुमार के यहां गये थे. वे अपनी बाइक सड़क के बगल में लगाकर खाना खाने चले गये. जब खाना खाकर वापस लौटे, तो देखा कि उस स्थान से बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो आकाश कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है