ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर फर्जीवाड़े का आरोप
गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कटेया प्रखंड स्थित बेलही खास के शाखा पबंधक ने किसान के केसीसी में फर्जीवाड़ा किया. केसीसी किसान के नाम पर 50 हजार पास हुआ. किसान ने 40 हजार रुपया निकाला, लेकिन शाखा प्रबंधक ने एक सादे विड्रॉल पर भी दस्तखत करा ली. तथा बाद में उसके खाता से […]
गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कटेया प्रखंड स्थित बेलही खास के शाखा पबंधक ने किसान के केसीसी में फर्जीवाड़ा किया. केसीसी किसान के नाम पर 50 हजार पास हुआ. किसान ने 40 हजार रुपया निकाला, लेकिन शाखा प्रबंधक ने एक सादे विड्रॉल पर भी दस्तखत करा ली. तथा बाद में उसके खाता से राशि निकाल ली.
इसकी जानकारी जब किसान कटेया थाने के सड़हड़ी गांव के निवासी कुंदन लाल राम को मिली तो वह पूछ ताछ करने बैंक प्रबंधक के पास पहुंचा तो यह बात सुनते हीं आग बबूला हो गया. शाख प्रबंधक कार्यालय से उसे भगा दिया. पीडि़त ने शुक्रवार को सीजेएम की अदालत में मुकदमा दायर किया है. वहीं, बैंक के रीजनल मैनेजर कुमार विजय से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने इस घटना को अनभिज्ञता जतायी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










