25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती सुनहरी, अंबर नीला, देश रंगीला …

सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुई एकल संगीत प्रतियोगिताफोटो-8संवाददाता. गोपालगंजधरती सुनहरी, अंबर नीला, देश रंगीला. जैसे देशभक्ति गीत से छात्रों ने सबको मन मोह लिया. मौका था केंद्रीय विद्यालय की तरफ से आयोजित एकल संगीत गान प्रतियोगिता का. छात्र आकाश ने अपने देशभक्ति गीत से सभी को ओत प्रोत कर दिया. वहीं, छात्रा पलक ने कान्हा […]

सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुई एकल संगीत प्रतियोगिताफोटो-8संवाददाता. गोपालगंजधरती सुनहरी, अंबर नीला, देश रंगीला. जैसे देशभक्ति गीत से छात्रों ने सबको मन मोह लिया. मौका था केंद्रीय विद्यालय की तरफ से आयोजित एकल संगीत गान प्रतियोगिता का. छात्र आकाश ने अपने देशभक्ति गीत से सभी को ओत प्रोत कर दिया. वहीं, छात्रा पलक ने कान्हा मारे कनक पिचकारी… पर मौजूद छात्रों की जम कर ताली बटोरी, जबकि रूपाली ने भी देशभक्ति गीत से सबको झूमाया. बच्चों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत सबको मंत्र मुग्ध किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ भीएस मिश्रा ने कहा कि संगीत मनोरंजन के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. यह हमें तनाव से बचाता है. निर्णायक मंडल के मोहित भारद्वाज, शैलेश कुमार पांडेय, सत्यवीर कौर व रिमझिम कुमारी शामिल थे. इस मौके पर अनुराग पांडेय, विशाल कुमार, ज्ञानेश त्रिपाठी, एचएन ओझा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें