21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर, दो घायल

पंचदेवरी . कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा बाजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए पंचदेवरी बाजार के रहने वाले महेंद्र मिश्री को तत्काल गोरखपुर के लिए रेफर […]

पंचदेवरी . कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा बाजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए पंचदेवरी बाजार के रहने वाले महेंद्र मिश्री को तत्काल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जहां वह जीवन और मौत के बीच जूझ रहा. वहीं परसौनी गांव के मुर्तूजा मियां का पुत्र शाहजाद की हालत भी गंभीर बतायी गयी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बवाल भी किया. अस्पताल में इलाज नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखा गया. पिकअप वैन ने छात्र को कुचला कुचायकोट. एनएच 28 पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने बेलबनवा हनुमान मंदिर के समीप कोचिंग से पढ़ कर लौट रहे छात्र अनूप कुमार को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना को देख रहे लोगों ने तत्काल उसे उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां उसकी इलाज चल रहा है. बाइक और साइकिल भिड़ंत में तीन घायल बैकुंठपुर. बाइक और साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इसमें एक की हालत गंभीर है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मबारी मोड़ के पास धर्मबारी गांव के सीता राम सिंह दीघवा दुबौली बाजार से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. तभी सीवान जिला के नवीगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के भीम महतो तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के सेरिया गांव के सनोज कुमार बाइक से आ रहे थे, तभी टक्कर हो गयी. इसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें