गोपालगंज. पुलिस ने अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से विगत 24 घंटे में व्यापक कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कार्रवाई में शराब सेवन, मद्य निषेध कानून उल्लंघन तथा अन्य आपराधिक मामलों से जुड़े अभियुक्त शामिल हैं. श्रीपुर थाना क्षेत्र से शराब सेवन के आरोप में पिंकू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. गोपालपुर और बरौली थाना क्षेत्र से मद्य निषेध कानून के उल्लंघन में दीपू कुमार और चंचल बीन को पकड़ा गया. कुचायकोट थाना पुलिस ने इसी तरह के मामलों में मैनुला आलम, मंगरू मांझी और पप्पू चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा. उचकागांव थाना क्षेत्र से मिथिलेश राम को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. फुलवरिया थाना पुलिस ने नीतीश मांझी और लव कुमार को मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार किया. विशंभरपुर थाना क्षेत्र से गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त उज्जल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मीरगंज थाना क्षेत्र में पूर्व के मामलों में फरार चल रहे नागेन्द्र राम और चमगाद उर्फ राजाबाबू को पकड़ा गया. इसके अलावा हिंसक घटना से जुड़े मनोज रावत और दुर्गेश रावत को भी गिरफ्तार किया गया. मीरगंज थाना क्षेत्र से ही शराब सेवन के आरोप में कमलेश राम को हिरासत में लिया गया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से याशीन मियां और विनोद साह को विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

