गोपालगंज. पुलिस ने जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पिछले 24 घंटे के भीतर व्यापक अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गयी है और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जादाेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने नशीले पदार्थों के मामले में मठिया टोला निवासी वाल्मीकि कुमार राय को पकड़ा. वहीं शराब से जुड़े मामले में हरिहरपुर निवासी गोविंद सोनी को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त, शराब सेवन के आरोप में बलुआ टोला निवासी राहुल सिंह और बेतिया जिले के अहिरौली निवासी संतोष यादव को हिरासत में लिया गया. भोरे थाना क्षेत्र से पुलिस ने बलवा गांव के असलम मियां और गुलाब मियां को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों पर मारपीट और जाति से संबंधित गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है. हथुआ थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में हथुआ गांव के फुल महम्मद को पकड़ा गया. सिधवलिया थाना क्षेत्र से परसौनी निवासी दीपक नट को और मांझा से स्थानीय निवासी मन्नू कुमार को पुलिस ने शराब से संबंधित मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसी तरह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दिघवा गांव के शिवदत्त मांझी और जगदीश मांझी को मारपीट और विवाद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र में सरैया पहाड़ गांव के सुखारी कुमार को अवैध हथियार से संबंधित मामले में हिरासत में लिया गया. फुलवरिया थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के मामले में हरेंद्र राय और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने रामपुर माथो के सुजीत यादव को मारपीट और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा. इसके अलावा महुअवा गांव के रामजान अली उर्फ सिब्बू, सरफराज खान और जावेद अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. श्रीपुर थाना में गिदहा निवासी गोपाल सहनी और नगर थाना क्षेत्र में भितभेरवा निवासी पवन पटेल को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

