सुरक्षा के कड़े प्रबंध, प्रमुख सड़कों पर रहेगी नो इंट्री शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी मिंज स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल मेटल डिटेक्टर से जनसभा में आने वालों की निगरानी फोटो न. 26संवाददाता, गोपालगंज पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को संपर्क यात्रा कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे में हाइ अलर्ट है. नीतीश कुमार की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. प्रमुख सड़कों पर काफिले को लेकर नो इंट्री भी रहेगी. देवापुर से पूर्व सीएम के निकलते ही एनएच 28 पर वनवे को रोक दिया जायेगा. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी. अरार चौक से लेकर मिंज स्टेडियम तक सड़क को सील कर दिया जायेगा. पूर्व सीएम का काफिला गुजरने के बाद आम लोगों को सड़क पर आने-जाने की अनुमति होगी. ठीक इसी तरह कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दिन के दो बजे पूर्व सीएम का काफिला निकलते वक्त भी सड़क को सील कर दिया जायेगा. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. मिंज स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी. नीतीश कुमार सुबह देवापुर से अपने काफिले के साथ मांझा जायेंगे. मांझा में दिवंगत नेता अकील खां के परिजनों से मुलाकात करेंगे. यहां उनका काफिला शहर के जंगलिया मोहल्ले में दिवंगत जदयू नेता एमएम राजू के घर पहुंचेंगे, जहां परिजनों से मिलने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. मिंज स्टेडियम में ‘संपर्क यात्रा’ के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
BREAKING NEWS
पूर्व सीएस के कार्यक्रम को ले हाइ अलर्ट
सुरक्षा के कड़े प्रबंध, प्रमुख सड़कों पर रहेगी नो इंट्री शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी मिंज स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल मेटल डिटेक्टर से जनसभा में आने वालों की निगरानी फोटो न. 26संवाददाता, गोपालगंज पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को संपर्क यात्रा कार्यक्रम को लेकर पुलिस महकमे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement