जगह-जगह कार्यकर्ता करेंगे श्रद्धांजलि रथ का स्वागतगोपालगंज. जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रोलोसपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें 15 नवंबर को जिले में पहुंच रहे श्रद्धांजलि रथ का जिले की सीमा छाप में जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि रथ मीरगंज, हथुआ, जीन बाजार, बड़कागांव, कुसौधी, नेरूई, लामीचौर, हसनपुर, भोरे, मुसेहरी, विजयीपुर से मफवलिया पकहां होते हुए कटेया के पड़रिया में जनार्दन भगत एवं युवा अध्यक्ष शास्त्री भगत के यहां रात्रि विश्राम करेगा. 16 नवंबर को रथ पंचदेवरी, जमुनहा, डेरवा, श्रीपुर, राजापुर, कुचायकोट होते हुए बलुअन, सिपाया होते हुए सासामुसा से जादोपुर होते हुए गोपालगंज में रात्रि विश्राम करेगा. 17 नवंबर को रथ थावे, धतिगना, भगवानपुर, मांझा, बरौली, बघेजी, लड़ौली होते हए सिधवलिया, दिघवा दुबौली होते हुए चिउटहां में रात्रि विश्राम होगा तथा 18 नवंबर को पूर्वी चंपारण के लिए प्रस्थान करेगा. इस अवसर पर प्रदेश सचिव पारस पाल, प्रदेश संगठन सचिव सुमेर प्रसाद, प्रदेश युवा महासचिव अरविंद कुशवाहा, अवध लाल कुशवाहा, रामाशीष यादव, रामचंद्र प्रसाद, विजय सिंह, प्रदुमन साह, रामाकांत सिंह, रामा शंकर सिंह, मुन्ना, खरवार, रामपुकार प्रसाद, हसनैन खां, रघुवंश मिश्र, रमेश तिवारी, रामाधार कुशवाहा, केदार सिंह, दूधनाथ कुशवाहा आदि ने बैठक को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
आज पहंुचेगा रालोसपा का श्रद्धांजलि रथ
जगह-जगह कार्यकर्ता करेंगे श्रद्धांजलि रथ का स्वागतगोपालगंज. जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रोलोसपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें 15 नवंबर को जिले में पहुंच रहे श्रद्धांजलि रथ का जिले की सीमा छाप में जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि रथ मीरगंज, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement