गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि, व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से पिछले 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की गयी. इस दौरान अलग-अलग मामलों में संलिप्त कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. विजयीपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं नगर थाना क्षेत्र से एक अन्य अभियुक्त को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया. मीरगंज थाना क्षेत्र में एक ही मामले से जुड़े तीन अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा, जिन पर गंभीर आरोप थे. सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बरौली थाना पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कुचायकोट थाना क्षेत्र से दो अलग ,अलग मामलों में दो अभियुक्तों को पकड़ा गया, जबकि पुराने लंबित मामले में भी दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. कटेया थाना पुलिस ने शराब से जुड़े मामले में एक अभियुक्त को दबोचा. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में भी शराब सेवन एवं अन्य आपराधिक मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

