गोपालगंज. जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने और उनके स्वास्थ्य, पोषण एवं समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 16 सितंबर को किया जायेगा. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर होने वाले इस अभियान के तहत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. जो बच्चे इस दिन दवा नहीं ले पायेंगे, उन्हें 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस को दवा दी जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में 16 लाख 26 हजार 836 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाएं स्वयं गोली खिलायेंगी. वहीं छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, कस्तुरबा, मदरसा, संस्कृत और निजी विद्यालयों सहित तकनीकी संस्थानो में शिक्षक स्वयं दवा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

