29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा शराब

मीरगंज: अवैध शराब के कारोबार ने माधो मटिहानी गांव में दो परिवारों को उजाड़ दिया.जहरीली शराब पीने से गांव के दो युवकों की जहां मौत हो गयी, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बतायी गयी है. अवैध शराब के कारोबारियों के खौफ से परिजनों ने सिर्फ आनन- फानन में शव को जला दिया ,बल्कि चुप्पी […]

मीरगंज: अवैध शराब के कारोबार ने माधो मटिहानी गांव में दो परिवारों को उजाड़ दिया.जहरीली शराब पीने से गांव के दो युवकों की जहां मौत हो गयी, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बतायी गयी है. अवैध शराब के कारोबारियों के खौफ से परिजनों ने सिर्फ आनन- फानन में शव को जला दिया ,बल्कि चुप्पी भी साध ली .पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एएसपी अनिल कुमार ने मीरगंज थाने को निर्देश दिया है कि मामले में गंभीरता से कार्रवाई करे. हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण कानूनी पेच भी फंसा हुआ है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के माधो मटिहानी गांव में ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथ सोनी के पुत्र ध्रुव सोनी 38 वर्ष तथा स्व. ज्योति साह के पुत्र जयपूजन सोनी 40 वर्ष गुरुवार की देर शाम गांव में ही बेचे जा रहे अवैध शराब के अड्डे पर बैठ कर शराब पी. इस दौरान इनके बुलाने पर पहुंचे सोनू पांडेय 17 वर्ष ने भी शराब पी .शराब पीने के बाद रात के 10 बजे से तीनों की हालत बिगड़ने लगी . आनन- फानन में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया ,जहां एक की मौत हथुआ अस्पताल में ही हो गयी . दूसरे की हालात नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया .

रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सोनू पांडेय के इलाज के दौरान उसकी स्थिति में सुधार है.मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची कि चीत्कार मच गया . अवैध शराब पीने से हुई मौत के बाद शराब के कारोबारियों ने अपने प्रभाव में परिजनों को लेकर आनन- फानन में शुक्रवार की सुबह शव को जलवा दिया.वहीं अवैध शराब के अड्डे बंद कर कारोबारी भाग खड़े हुए हैं.पुलिस अब इस मामले को खंगालने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें