23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त होंगे 37 शिक्षक

गोपालगंज : 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों के पद पर पूर्व में हुई नियुक्ति के क्रम में शेष रह गये 37 रिक्त पदों पर विभिन्न विद्यालयों के लिए डीइओ संघमित्रा वर्मा व डीपीओ स्थापना के संयुक्त हस्ताक्षर से शिक्षक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है. विदित हो कि इसके लिए 70 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई […]

गोपालगंज : 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों के पद पर पूर्व में हुई नियुक्ति के क्रम में शेष रह गये 37 रिक्त पदों पर विभिन्न विद्यालयों के लिए डीइओ संघमित्रा वर्मा व डीपीओ स्थापना के संयुक्त हस्ताक्षर से शिक्षक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है. विदित हो कि इसके लिए 70 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई थी. डीइओ के द्वारा निर्गत नियुक्ति पत्र के आलोक में नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी होगी. उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही वेतन भुगतान किया जायेगा.

न्यूनतम एक साल की सेवा अवधि पूरी होने के बाद ही सेवा संपुष्ट की जायेगी. उम्मीदवारों की आपसी वरीयता आयोग द्वारा अनुशंसित वरीयता सूची के अनुरूप होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यदि किसी अनुशंसित उम्मीदवार के संबंध में कोई प्रतिकूल अनुशंसा प्राप्त होती है तो उम्मीदवार की वरीयता एवं नियुक्ति प्रभावित होगी.
नियुक्ति पत्र निर्गत होने के 15 दिनों के अंदर पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना होगा. नियुक्त शिक्षकों का वेतनमान एवं सामान्य सेवाशर्त वही होगी, जो पूर्व के जिला संवर्ग के नियुक्त शिक्षक के हैं, किंतु पेंशन आदि ये शिक्षक राज्य सरकार के अंशदायी पेंशन योजना में आच्छादित होंगे.
योगदान के समय सिविल सर्जन/मेडिकल बोर्ड के स्तर से निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा. जांच के बाद प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर नियुक्ति रद्द करते हुए भुगतान की गयी राशि की एक मुश्त वसूली की जायेगी एवं कानूनी कार्रवाई भी होगी. प्रधानाध्यापक योगदान कराने के बाद नियुक्ति पत्र का सत्यापन करा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें