गोपालगंज :मानव शृंखला को लेकर 19 जनवरी को जहां जिले के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे, वहीं डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी. मानव शृंखला पूर्वाह्न 11:30 बजे से 12:00 बजे तक बनायी जानी है. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ धनंजय कुमार ने स्कूल खोलने से संबंधित पत्र सभी बीइओ, प्रखंड साधनसेवी मध्याह्न भोजन योजना व सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को दिया है. डीपीओ ने बताया है कि बच्चे स्कूल में नौ बजे तक उपस्थित होंगे. उन्हे 10:30 बजे तक मध्याह्न भोजन करा देना है.
Advertisement
19 जनवरी को खुले रहेंगे सभी स्कूल, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द
गोपालगंज :मानव शृंखला को लेकर 19 जनवरी को जहां जिले के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे, वहीं डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी. मानव शृंखला पूर्वाह्न 11:30 बजे से 12:00 बजे तक बनायी जानी है. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ धनंजय कुमार ने स्कूल खोलने से संबंधित पत्र सभी बीइओ, प्रखंड साधनसेवी मध्याह्न भोजन […]
इस दिन स्कूल में उपस्थित बच्चों को मध्याह्न भोजन में चावल, मिश्रित दाल एवं हरी सब्जी दी जायेगी. उधर, सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को छुट्टी रद्द करने से संबंधित निर्देश जारी किया है. सिविल ने बताया कि मानव शृंखला के दिन सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है. सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस के साथ डॉक्टर व कर्मी अलर्ट रहेंगे.
हाइवे का परिचालन रहेगा बंद, पुलिस रहेगी अलर्ट
गोपालगंज. मानव शृंखला को लेकर नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे व मुख्य सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सभी थानों को निर्देश दिया है. पुलिस को सड़क पर सुरक्षा और वाहनों के इंट्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement