28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमांडर की ठोकर से चौकीदार के भतीजे की मौत, सड़क जाम

सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार से बुधवार को सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे युवक को कमांडर जीप ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि विशाल कुमार बाल-बाल बच गया. मृतक युवक की पहचान बखरी गांव निवासी गोरखनाथ राम के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के […]

सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार से बुधवार को सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे युवक को कमांडर जीप ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि विशाल कुमार बाल-बाल बच गया. मृतक युवक की पहचान बखरी गांव निवासी गोरखनाथ राम के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सासामुसा-खानपट्टी मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित परिजन कमांडर चालक की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े हुए थे.

परिजनों ने बताया कि कुचायकोट थाने के चौकीदार विद्यानंद राम का भतीजा व गोरखनाथ राम के पुत्र शैलेश कुमार व विशाल कुमार साइकिल से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे. चंद्रमा मोड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित दिशा से आ रहे कमांडर ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही शैलेश की माैत हो गयी.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कमांडरचालक की गिरफ्तारी करने व मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.हादसे की सूचना पाकर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत करा दी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों की ओर से आरोपित चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. वहीं पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. वहीं बखरी पंचायत के मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने मुआवजा की राशि दिलाने का आश्वासन देकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
बेटी के सिर से उठ गया पिता का साया : हादसे में शैलेश की मौत से इकलौती बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं पत्नी बबुंती देवी बेसूद होकर माथा पीट-पीटकर रोने लगी. आसपास के लोग पीड़ित पत्नी को सांत्वना दे रहे थे.
मजदूरी कर परिवार चलाता था शैलेश
बखरी गांव का शैलेश कुमार शादी के बाद परिवार चलाने के लिए मजदूरी करते थे. खेतों में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. बुधवार को उन्हें क्या पता था की कि उनकी मौत आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें