13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

गोपालगंज : न मंत्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुति महो, न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथा: न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं, परं जाने मास्त्वदुनसरणं क्लेश हरणं. ऐसे मत्रों की गूंज के साथ पूरा शहर मां दुर्गा की उपासना में है. महाअष्टमी के मौके पर दुर्गापूजा एवं मेले में […]

गोपालगंज : न मंत्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुति महो, न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथा:

न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं, परं जाने मास्त्वदुनसरणं क्लेश हरणं.
ऐसे मत्रों की गूंज के साथ पूरा शहर मां दुर्गा की उपासना में है. महाअष्टमी के मौके पर दुर्गापूजा एवं मेले में आस्था, अटूट भरोसा, कामना लिए लोग पंडालों की ओर बढ़ते जा रहे थे. दूसरे दिन दुर्गापूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों का रेला उमड़ा.
शाम होते ही सज-धज कर दर्शनार्थी पंडालों में पहुंचे और दर्शन पूजन किया. शहर की सड़कों पर कदम रखने तक का जगह नहीं थी. कपड़ों से बनी भव्य इमारत और प्रसिद्ध मंदिरों के रूप में बने पंडालों की अद्भुत छटा देखकर लोग आनंदित हो उठे और वहीं मां की मूरत निहाल कर भक्त निहाल हुए.
दर्शन पूजन के बाद भक्तों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया. भव्य पंडालों में जगतजननी माता दुर्गा, वैभव की देवी माता लक्ष्मी, ज्ञानदायिनी माता सरस्वती, प्रथम पूज्य भगवान गणेश, कुमार कार्तिकेय की मूर्तियां मानो बोल रही हो. सुबह से ही पुरोहितों के द्वारा विधि-विधान से माता का आह्वान ,पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रों से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
शहर के स्टेशन रोड में राजादल की ओर से बनाये गये अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में स्थापित स्वामीनारायण मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा अलग ही छटा बिखेर रही. उसी प्रकार बंजारी स्थित लंदन के अल्वर्ट हॉल, तो हजियापुर में बकिंघम पैलेस को देखने के लिए बिहार के अलावे यूपी से भी दर्शक पहुंच रहे है.
मौनिया चौक पर हनुमान मंदिर में स्थापित दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उसी प्रकार राजवाही कालोनी में मातेश्वरी दल की ओर से हैदराबाद के गणेश मंदिर में मां की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अगले मंगलवार तक यहां मां की पूजा की जायेगी. बुधवार को मूर्तियों का विसर्जन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें