बक्सर/इटाढ़ी/राजपुर/चौसा : पुत्र के दीर्घायु होने की कामना के लिए जिउतिया पर्व को ले शहर के विभिन्न घाटों पर रविवार अहले सुबह महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट, सिद्धनाथ घाट पर गंगा में स्नान करने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान व्रती महिलाओं ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की व अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए जीवित पुत्रिका की कथा सुनी.
Advertisement
जिले में गंगा घाटों पर जिउतिया पर्व को ले उमड़ी महिलाओं की भीड़
बक्सर/इटाढ़ी/राजपुर/चौसा : पुत्र के दीर्घायु होने की कामना के लिए जिउतिया पर्व को ले शहर के विभिन्न घाटों पर रविवार अहले सुबह महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट, सिद्धनाथ घाट पर गंगा में स्नान करने को लेकर महिलाओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान व्रती […]
इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर व नव मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को माताओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए जीवित पुत्रिका व्रत की. स्थानीय ठोरा नदी में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर पंडियों द्वारा जीवत पुत्रिका की कथा सुनी. इस व्रत के करने से महिलाओं की सौभाग्य व वंश में बढ़ोतरी और पुत्र भी दीर्घायु होंगे. इस व्रत को लेकर महिलाओं ने चौबीस घंटे का उपवास रहीं.
पुत्र की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजन किया
कथा सुनने के लिए मंदिरों में काफी संख्या में देर शाम तक भीड़ लगी रही. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार जिउवतिया पर्व के अवसर पर पुत्र की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा. इस मौके पर 24 घंटे की निर्जला व्रत के बाद महिलाओं ने देर शाम आसपास के क्षेत्रों में नदियों,तालाबों और अन्य जगहों पर स्नान कर देर शाम मंदिरों में बैठकर कथा सुना. सुनने के बाद भगवान से अपने पुत्र के लंबी उम्र की कामना करते हुए प्रार्थना किया. इस दिन क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भक्तिमय माहौल बना रहा.
चौसा प्रतिनिधि के अनुसार पुत्रों की दीर्घायु होने की कामना को लेकर मनाये जाने वाले जिवितपुत्रिका जिउतिया का निर्जला व्रत क्षेत्र के विभिन्न भागों में पुत्रवती महिलाओं के द्वारा रविवार को रखा गया. रविवार को दिनभर निर्जला व्रत धारण कर शाम को पवित्र गंगा नदी में स्नान कर व्रतधारी महिलाओं ने पुजा पाठ कर जिमुकवाहन महाराज की कथा का श्रवण किया. जिससे क्षेत्र के रानीघाट,बारामोड,मठिया घाट,बाजार घाट व महादेवा गंगा घाटों पर हजारों महिला व्रतधारियों की भीड़ लगी रही.
और खासकर महादेवा घाट के पास मेनरोड पर देरशाम तक जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement