गोपालगंज : माधोपुर ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर निलामी गांव में पुलिस को मैनेज कर शराब बेचने के वायरल वीडियो की जांच के बाद एसपी राशिद जमां ने ओपी में तैनात सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को निलंबित कर दिया है. उन पर विभागीय जांच बैठा दी गयी है.
Advertisement
माधोपुर ओपी में तैनात एसआइ को एसपी ने किया निलंबित
गोपालगंज : माधोपुर ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर निलामी गांव में पुलिस को मैनेज कर शराब बेचने के वायरल वीडियो की जांच के बाद एसपी राशिद जमां ने ओपी में तैनात सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को निलंबित कर दिया है. उन पर विभागीय जांच बैठा दी गयी है. वहीं, वीडियो में शराब बेचनेवाले महम्मदपुर निलामी गांव […]
वहीं, वीडियो में शराब बेचनेवाले महम्मदपुर निलामी गांव के अरविंद सिंह को 32 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. खाकी को दागदार करने वाले सब इंस्पेक्टर के निलंबित होने की खबर पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बुधवार को एसपी और एसडीपीओ नरेश पासवान की टीम ने माधोपुर ओपी में शराब माफियाओं और पुलिस की सेटिंग की जांच की थी. जांच के दौरान ओपी प्रभारी से लेकर एक-एक पुलिस अधिकारियों से पूछताछ के बाद सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को एसपी अपने साथ गाड़ी में लेते चले गये. एसडीपीओ नरेश पासवान ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल साइट पर वायरल वीडियो पर नजर डालें तो महमदपुर निलामी गांव में शराब का धंधेबाज अरविंद सिंह पुलिस को 30 हजार रुपये देकर मैनेज करने के साथ शराब बेचने का दावा कर रहा. वीडियो में खुलेआम शराब बेचने की फुटेज कैद है.
वायरल वीडियो को पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है. माधोपुर शराब माफियाओं का गढ़ रहा है. शराबबंदी के पूर्व यहां प्रतिदिन टैंकर से स्पिरिट मंगाकर पाउच तैयार करने के बाद इलाके में सप्लाइ की जाती थी. वीडियो एफबी, व्हाट्एसप एवं अन्य सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा था.
खाकी को दागदार कर रही शराब
शराबबंदी के बाद से शराब खाकी को दागदार कर रही है. इससे पूर्व दो तीन अगस्त की रात कुचायकोट थाना में जब्त की गयी शराब को बेचने का वीडियो वायरल हुआ था.
इसमें मद्य निषेध विभाग की जांच में वीडियो सत्य पाया गया और थानेदार रितेश सिंह को पुलिस महकमा ने न सिर्फ बर्खास्त कर दिया, बल्कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दारोगा अशोक यादव, चौकीदार मुन्ना सिंह व शराब माफिया बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया.
इससे पूर्व बैकुंठपुर थाने में जब्त कर रखी गयी शराब को माफिया के हाथों बेचा गया. तीन अक्तूबर 2018 को शराब बेचने के मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, एएसआइ सुधीर कुमार और शराब लेकर भागने वाला गाड़ी चालक सारण के मशरक थाना क्षेत्र के बनवल गांव के कन्हैया शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
शराबबंदी के बाद से शराब खाकी को दागदार कर रही है. इससे पूर्व दो तीन अगस्त की रात कुचायकोट थाना में जब्त की गयी शराब को बेचने का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मद्य निषेध विभाग की जांच में वीडियो सत्य पाया गया और थानेदार रितेश सिंह को पुलिस महकमा ने न सिर्फ बर्खास्त कर दिया, बल्कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दारोगा अशोक यादव, चौकीदार मुन्ना सिंह व शराब माफिया बबलू सिंह को गिरफ्तार किया गया.
इससे पूर्व बैकुंठपुर थाने में जब्त कर रखी गयी शराब को माफिया के हाथों बेचा गया. तीन अक्तूबर 2018 को शराब बेचने के मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, एएसआइ सुधीर कुमार और शराब लेकर भागने वाला गाड़ी चालक सारण के मशरक थाना क्षेत्र के बनवल गांव के कन्हैया शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement