गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बरौली हाइस्कूल में शिक्षक के द्वारा छात्रों से खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने की घटना में डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश के बाद डीइओ संघमित्रा वर्मा ने मंगलवार को हाइस्कूल के हेडमास्टर से जवाब तलब किया गया है. वीडियो में पैसा लेने वाले शिक्षक का नाम और उनका स्पष्टीकरण लेकर भेजने को कहा गया है. किस स्थिति में छात्रों से रिश्वत लिया गया.
ध्यान रहे कि गत शुक्रवार को हुए वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि छात्रों को प्रमाण पत्र देने के नाम पर दो सौ रुपये लिये जा रहे हैं. वीडियो में छात्र से पैसा लेकर शिक्षक अपने पॉकेट में रख रहे यह स्पष्ट वीडियो में कैद है. 12 और 14 मिनट का दो वीडियो वायरल हुआ. सोशल साइट पर दावा गया कि उन छात्रों से रिश्वत लिया जा रहा जो अपना प्रमाण पत्र लेने आये थे. उनको प्रमाण पत्र देने के साथ ही रिश्वत की राशि ली जा रही है. हालांकि, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
उधर, डीइओ ने कहा कि बरौली हाइस्कूल में छात्रों से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी गंभीरता लेकर कार्रवाई में जुटा है. शिक्षक किसके आदेश से राशि ले रहा इसकी भी जांच की जा रही है. दोषी जो लोग भी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.