13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय व महिला कॉलेज समेत कई स्कूलों में किया गया पौधारोपण

गोपालगंज : जिले के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों में सोमवार को छात्रों व शिक्षकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षा का संकल्प लिया. केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों ने सौ पौधे लगाये. मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अंबिका प्रसाद ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं. मौके पर शिक्षक […]

गोपालगंज : जिले के विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों में सोमवार को छात्रों व शिक्षकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षा का संकल्प लिया. केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों ने सौ पौधे लगाये. मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अंबिका प्रसाद ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं.

मौके पर शिक्षक सुधाकर मिश्रा, राघवेंद्र राव, भोलानाथ पांडेय, रवींद्र कुमार वर्मा सहित सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे. प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को तीन सौ से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे.
उधर, शहर के महेंद्र महिला कॉलेज परिसर में प्राचार्या डॉ किरण कुमारी व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार पंकज ने पौधारोपण किया. फल-फूल दोनों प्रकार के पौधे लगाये गये. मौके पर प्रो सीमा सिंह, प्रो वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार समेत अन्य कॉलेजकर्मी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें