25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार टूटकर गिरा करेंट की चपेट में आयी छात्रा

उचकागांव : स्थानीय थाना क्षेत्र की हरपुर सफी टोला दलित बस्ती में हाइटेंशन तार टूट कर गिर जाने से एक छात्रा झुलस गयी. छात्रा को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बस्ती में बिजली कंपनी द्वारा हाल ही में हाइटेंशन तार लगाकर बिजली सप्लाइ दी […]

उचकागांव : स्थानीय थाना क्षेत्र की हरपुर सफी टोला दलित बस्ती में हाइटेंशन तार टूट कर गिर जाने से एक छात्रा झुलस गयी. छात्रा को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बस्ती में बिजली कंपनी द्वारा हाल ही में हाइटेंशन तार लगाकर बिजली सप्लाइ दी गयी थी.

गुरुवार को गांव के ही कृष्णा राम की पुत्री सुषमा भारती अपने घर के दरवाजे के समीप खड़ी थी कि इसी दौरान बिजली आते ही हाइटेंशन तार टूटकर घर के बगल के खेत में गिर गया. इससे करेंट की चपेट में आते ही छात्रा जमीन पर गिर गयी व छटपटाने लगी.
आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि इसी बीच बिजली कट गयी. बाद में परिजनों एवं आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में लाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली कंपनी द्वारा जान-बूझकर बस्ती में हाइटेंशन तार को लगाया गया है. तार लगने के साथ ही यहां बराबर दुर्घटनाएं हो रही हैं. करीब चार दिन पूर्व भी बिजली की चिनगारी गिरने से दो गायें जख्मी हो गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें