गोपालगंज : शहर के बंजारी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने छापेमारी कर दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी बाहर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बड़ी वारदात की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
Advertisement
दो धराये, लूट की कोशिश नाकाम
गोपालगंज : शहर के बंजारी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक राशिद जमां ने छापेमारी कर दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी बाहर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बड़ी वारदात की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस […]
इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस पकड़े गये दोनों संदिग्धों से सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में आइसीआइसीआइ बैंक में कुछ संदिग्धों के पहुंचने की सूचना मिली. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एएसपी विनय तिवारी, डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार, नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल बैंक में पहुंची.
पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे. इस बीच पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक मोतिहारी की तरफ के बताये जा रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
अबतक इसका खुलासा नहीं हो सका है कि अपराधी बैंक में डकैती करने के लिए पहुंचे थे या ग्राहक को निशाना बनाने के लिए आये थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही खुलासा किया जायेगा. फिलहाल फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गोपनीय तरीके से कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से फिलहाल इन्कार कर रहे हैं.
बैंकों के पास संदिग्ध अपराधियों की रेकी किये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. बैंक व एटीएम के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही शाखा प्रबंधकों को संदिग्ध युवकों के पहुंचने पर सूचना देने की बात कही गयी है. एटीएम के गार्ड को भी ऐसे संदिग्धों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके. आइसीआइसीआइ बैंक से दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी हैं.
पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीमें संदिग्धों के बताये ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि बैंक लुटेरों का बड़ा गिरोह इसमें शामिल है. हाल में शहर के अलग-अलग जगहों पर हुए लूटकांड में इन अपराधियों के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement