कुचायकोट : पंजाब से गुवाहाटी की फर्जी बिल्टी पर विदेशी शराब की खेप लेकर बिहार आ रहे दो ट्रकों को कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट से जब्त किया है. ट्रकों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कप्तान राशिद जमां ने भी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाया. पुलिस इसे अबतक की सबसे बड़ी सफलता मान रही है
Advertisement
पंजाब से बिहार आ रही दो ट्रक विदेशी शराब जब्त
कुचायकोट : पंजाब से गुवाहाटी की फर्जी बिल्टी पर विदेशी शराब की खेप लेकर बिहार आ रहे दो ट्रकों को कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट से जब्त किया है. ट्रकों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कप्तान राशिद जमां ने भी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अधिकारियों […]
. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब की खेप आने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश सिंह ने सुबह 4:20 बजे बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस बीच चना का डंठल लेकर गुवाहाटी जाने के लिए ट्रक पहुंचा. जब पुलिस ने जांच की तो 545 कार्टन विदेशी शराब मिली. साथ में यूपी के बरेली के टेरगढ़ के रहनेवाले सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा. अभी पुलिस इसकी जब्ती की कार्रवाई कर ही रही थी कि एक और ट्रक पंजाब से चना का डंठल लेकर पहुंच गया.
उसकी जांच में पुलिस को 495 कार्टन विदेशी शराब मिली. जब्त की गयी कुल 23700 बोतल शराब का बाजार मूल्य लगभग 96 लाख बताया जा रहा. इस ट्रक के साथ दोनों ट्रकों को लेकर जा रहे पंजाब के लखवाड़ा निवासी एक पैर का दिव्यांग गुरूवचन सिंह तथा पंजाब के तरनतारण के जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर माफियाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को चकमा देकर भाग निकले लाइनर ट्रकों के साथ लाइनर का काम कर रहे ऑडी कार में सवार शराब माफिया पुलिस को देख भाग निकले.
कुचायकोट पुलिस की टीम सुबह 4.20 बजे से कार का पीछाकर बंजारी तक पहुंची. बंजारी आते-आते कार चालक पुलिस से ओझल हो गये. जिससे उनका सुराग पुलिस को नहीं मिला. अब माफियाओं की नेटवर्क को खंगाली जा रही है.
खुफिया विभाग खंगल रही शराब माफियाओं का नेटवर्क : बिहार में शराब बंदी के बाद सक्रिय शराब माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने में हर स्तर पर वार शुरू हो गया है. खुफिया एजेंसियां अब माफियाओं के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. यूपी बार्डर से लेकर राज्य भर में फैले माफियाओं पर अब खुफिया नजर रखी जा रही है. जानकार सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जुटाई जा रही है. इसका असर भी अब दिखने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement