11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान के दौरान दो युवक डूबे, एक का शव बरामद

गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड के गोपालगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर लिंक पिछले सात दिनों से फेल रहने के कारण यहां टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है. इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यात्री आरक्षण टिकट के लिए सीवान और गोरखपुर जाने को विवश हैं. टिकट नहीं मिलने से […]

गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड के गोपालगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर लिंक पिछले सात दिनों से फेल रहने के कारण यहां टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है. इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यात्री आरक्षण टिकट के लिए सीवान और गोरखपुर जाने को विवश हैं. टिकट नहीं मिलने से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के लिंक फेल रहने के कारोबारियों से लेकर आम यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

रेल सूत्रों की मानें तो गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर एक जून की दोपहर से लिंक में गड़बड़ी आयी. बाद में पता चला कि थावे-गोपालगंज के बीच फॉल्ट आने के कारण टिकट काउंटर का लिंक बाधित हो गया है. रेल टिकट आरक्षण के साथ-साथ सभी प्रकार के टिकट की बुकिंग नहीं हो रही. जानकार बताते हैं कि लगभग प्रतिदिन 13 सौ टिकट आरक्षित व 56 सौ टिकट अनारक्षित की बुकिंग होती है.
अब यात्री शहर में सक्रिय दलालों के यहां से टिकट खरीद रहे हैं.
एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए इएफटी से बन रहा टिकट
टिकट काउंटर का लिंक बाधित होने के कारण गोपालगंज स्टेशन पर रेल अधिकारियों ने बुकिंग क्लर्क को इएफटी (ट्रेन में टीटीइ की तरफ से बनाया जाने वाला टिकट बुक) उपलब्ध कराया है. इएफटी से बुकिंग क्लर्क टिकट बना रहे हैं. एक टिकट बनाने में तीन से पांच मिनट का वक्त लगा रहा है. किसी तरह यात्रियों को टिकट मिल रहा. जबकि इस लोकल रूट में टीटीइ के नहीं चलने से लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं.
यात्रियों को मिल रहा है गत्ते वाला टिकट
थावे-छपरा, थावे-सीवान तथा थावे-गोरखपुर के लोकल यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुराने जमाने वाले गत्ते के टिकट दिये जा रहे हैं.
तीन दिनों से टेक्निकल टीम को नहीं मिल रहा फॉल्ट
रेलवे की तरफ से फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए टेक्निकल टीम पिछले तीन दिनों से थावे से लेकर गोपालगंज स्टेशन के बीच ट्रैक को खंगाल चुकी है, लेकिन अब तक फॉल्ट नहीं मिल पाया है. शुक्रवार को पूरे दिन गोपालगंज आरक्षण काउंटर से लेकर टिकट बुकिंग कार्यालय में भी फॉल्ट खोजा गया. गोपालगंज स्टेशन पर तैनात सीनियर पीसीएम विशाल कुमार ने बताया कि जल्दी ही फॉल्ट को दुरुस्त करा लेने की उम्मीद है.
डीसीएम को बतायी गयी स्थिति: पीआरओ
वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि इस फॉल्ट की जानकारी नहीं है. अगर है तो तत्काल डीसीएम को बताकर उसे दुरुस्त करा दिया जायेगा. रेल यात्रियों को कष्ट न हो इसके लिए रेलवे हर समय तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें