17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में हाइ अलर्ट, पुलिस ने बढ़ायी गश्त

गोपालगंज : चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में हाइ अलर्ट है. यूपी और बिहार के बॉर्डर तथा सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर पर खास चौकसी की जा रही है. 17 चेक प्वाइंट पर वाहनों की जांच भी शुरू हो गयी है. गोपालगंज में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को होना है. सीमावर्ती यूपी […]

गोपालगंज : चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में हाइ अलर्ट है. यूपी और बिहार के बॉर्डर तथा सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर पर खास चौकसी की जा रही है. 17 चेक प्वाइंट पर वाहनों की जांच भी शुरू हो गयी है. गोपालगंज में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को होना है.

सीमावर्ती यूपी में सातवें चरण में 17 मई को चुनाव होगा. यूपी के अपराधी चुनाव के दिन बिहार में प्रवेश कर सकते हैं. इसके लिए अभी से ही सघन जांच शुरू की गयी है. बुधवार को पुलिस कप्तान राशिद जमां के नेतृत्व में विजयीपुर, भोरे, कटेया, कुचायकोट, मांझा के विभिन्न क्षेत्रों में सीपीएमएफ के फोर्स के साथ जांच की.
इसके अलावे जिले में 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट आज से ही वाहनों की जांच शुरू कर दिये हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान के तरफ से एक-एक थानों का आकलन कर उस पर कार्रवाई शुरू किया गया है.
अर्धसैनिक बलों व पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
लोकसभा चुनाव को लेकर बरौली में हाइ अलर्ट है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने बुधवार को इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. दियारा के अलावा संवेदनशील इलाकों में एक-एक मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जायजा लिया.
चुनाव को लेकर रेल पुलिस भी अलर्ट है. रेलवे स्टेशन के अलावा थावे-छपरा, थावे-गोरखपुर रेलखंड पर रेल पुलिस को हाइ अलर्ट किया गया है. प्लेटफॉर्म पर पुलिस निगरानी रख रही है. दीघवा-दुबौली, रतनसराय, शेर समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चौकसी बढ़ायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें