गोपालगंज : राज्य में मैट्रिक की कॉपियों के घोटाला से सुर्खियों में आये एसएस बालिका प्लस टू स्कूल एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में है. शिक्षा विभाग के नियम कानून पर स्कूल के हेडमास्टर की मनमानी भारी पड़ रही है. स्कूल में वर्ग नौ में 317 छात्राओं के नामांकन के लिए नोटिस जारी कर 18 अप्रैल को टेस्ट परीक्षा ली गयी है. परीक्षा में पास होने पर छात्राओं की मेरिट लिस्ट तैयार की गयी. जिनका नाम लिस्ट में है, उनका नामांकन भी शुरू हो गया है.
Advertisement
नौवीं में नामांकन के िलए ली गयी परीक्षा
गोपालगंज : राज्य में मैट्रिक की कॉपियों के घोटाला से सुर्खियों में आये एसएस बालिका प्लस टू स्कूल एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में है. शिक्षा विभाग के नियम कानून पर स्कूल के हेडमास्टर की मनमानी भारी पड़ रही है. स्कूल में वर्ग नौ में 317 छात्राओं के नामांकन के लिए नोटिस […]
नामांकन से छात्राएं वंचित हो रही हैं, जिससे उनके भीतर आक्रोश है. हजियापुर के देवनाथ यादव की पुत्री संध्या कुमारी, ब्लाक मोड़ की पुष्पा कुमारी, हेमलता कुमारी तथा आरती गुरुवार को विद्यालय में नामांकन के लिए पहुंची थीं. जब उन्हें स्कूल प्रशासन ने लिस्ट में नाम वाले छात्राओं के ही नामांकन की बात कही तो वे रोने लगीं.
इस संबंध में एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के हेडमास्टर केदारनाथ ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा ली गयी है. स्कूल जिले का मॉडल है. सीट से अधिक छात्राएं नामांकन के लिए पहुंच रही हैं, इसलिए कठिनाई थी. मेरिट लिस्ट के अनुरूप नामांकन हो रहा है. अन्य छात्राओं के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग पटना से मार्गदर्शन मांगा गया है.
डीइओ ने बतायी मनमानी
टेस्ट लेकर मेरिट वाले छात्राओं के नामांकन को डीइओ संघमित्रा वर्मा ने मनमानी करार दिया है. उन्होंने तत्काल हेडमास्टर केदारनाथ को तलब किया. नामांकन से जुड़े सभी रिकाॅर्ड की जांच की गयी. विभाग ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि एक भी छात्रा नामांकन से वंचित न रहे. दोबारा शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement