गोपालगंज : अखबार को अपना कैरियर बना चुके प्रदीप पांडेय आज बुलंदी के शिखर पर हैं. कड़ी मेहनत, नेक इरादा और बुलंद हौसला की बदौलत यह मुकाम हासिल की है. शहर के राजीव नगर वार्ड संख्या 14 के निवासी प्रदीप पांडेय 1983 से अखबार से जुड़े हैं. मूल रूप से सीवान के मलमलिया ब्रह्मस्थान के निवासी प्रदीप पांडेय आज अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताते हैं कि 14 साल की उम्र से गोपालगंज शहर में आकर अखबार से जुड़े.
Advertisement
प्रदीप पांडेय ने अखबार को बनाया अपना करियर, पायी सफलता
गोपालगंज : अखबार को अपना कैरियर बना चुके प्रदीप पांडेय आज बुलंदी के शिखर पर हैं. कड़ी मेहनत, नेक इरादा और बुलंद हौसला की बदौलत यह मुकाम हासिल की है. शहर के राजीव नगर वार्ड संख्या 14 के निवासी प्रदीप पांडेय 1983 से अखबार से जुड़े हैं. मूल रूप से सीवान के मलमलिया ब्रह्मस्थान के […]
तब हिंदी दैनिक पेपर आज, सर्च लाइट, इंडिया नेशन, प्रदीप जैसे अखबार आते थे. साइकिल से पूरे शहर में अखबार बांटते थे. परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ती गयीं, तो मेहनत और काम करने की लगन भी बढ़ती गयी. आज एक सफल परिवार के रूप में जाने जाते हैं.
मुश्किलों का सामना कर दिलाया मुकाम
प्रदीप पांडेय बताते हैं कि शुरू में काफी मुश्किलों का सामना किया. गोपालगंज आने के बाद अखबार से जुड़ा. शादी होने के बाद चार बेटियां और एक बेटे को पढ़ाकर मुकाम तक पहुंचाना मुश्किल था, लेकिन यह सबकुछ अखबार के बदौलत सफल हुआ. आज बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर बेटे आदित्य कुमार को इंजीनियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
बड़ी बेटी है जिला पार्षद
प्रदीप पांडेय की बड़ी पुत्री खुशबू कुमारी कुचायकोट प्रखंड से जिला पार्षद हैं. स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी होने के बाद अच्छे घर में शादी हुई. आज जिला पार्षद बनकर समाज की सेवा कर रही हैं. वहीं, दूसरी बेटी वर्षा कुमारी जिला लोक शिकायत कोषांग में नौकरी करती हैं. रिमझीम कुमारी व इशू कुमारी उच्च शिक्षा हासिल कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement