22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे के तीन युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने मीरगंज से उठाया

गोपालगंज : भोरे के तीन युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने मीरगंज के मरछिया चौक से उठा लिया. युवकों को उठाये जाने के बाद उहापोह की स्थिति बन गयी. कुछ देर के लिए लोगों ने युवकों का अपहरण कर लेने की संभावना जतायी. परिजन थोड़ी देर बाद आकर अपना स्कॉर्पियो ले गये, जबकि पुलिस के अधिकारी […]

गोपालगंज : भोरे के तीन युवकों को सुरक्षा एजेंसियों ने मीरगंज के मरछिया चौक से उठा लिया. युवकों को उठाये जाने के बाद उहापोह की स्थिति बन गयी. कुछ देर के लिए लोगों ने युवकों का अपहरण कर लेने की संभावना जतायी. परिजन थोड़ी देर बाद आकर अपना स्कॉर्पियो ले गये, जबकि पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
पुलिस कप्तान राशिद जमां ने इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जतायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीरगंज के मरछिया चौक पर स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग पहले से इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गोपालगंज की ओर से संदिग्ध युवकों की स्कॉर्पियो पहुंची कि उसमें से तीन युवकों को उठाकर स्कॉर्पियो में अपने साथ बैठकर लेते चले गये.
थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. जानकार बताते है कि इनमें भोरे उत्तर टोला के गोविंदा तथा गोलू एवं इमिलिया गांव के गोविंदा शामिल हैं. परिजनों के तरफ से कुछ भी नहीं बताया जा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें