14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा से फिर लौटी ठंड, तापमान गिरा

गोपालगंज : पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से एक बार फिर ठंड लौट आयी है. मौसम तेजी से बदला है, जिससे तापमान में गिरावट आयी है. शुक्रवार की सुबह बर्फीली हवा के कारण हाथ पैरों में गलन बढ़ गयी. मार्च का पहला दिन जनवरी की तरह ठंड का एहसास दिलाया. स्कूली बच्चे पूरी तरह […]

गोपालगंज : पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से एक बार फिर ठंड लौट आयी है. मौसम तेजी से बदला है, जिससे तापमान में गिरावट आयी है. शुक्रवार की सुबह बर्फीली हवा के कारण हाथ पैरों में गलन बढ़ गयी. मार्च का पहला दिन जनवरी की तरह ठंड का एहसास दिलाया. स्कूली बच्चे पूरी तरह से गर्म कपड़ों में देखे गये. ठंड से कांपते हुए छात्रों को देखा गया तो दिन में धूप हवाओं के आगे बेअसर रहा. पछुआ हवा शरीर को कंपा रही थी.
शाम होते ही फिर ठंड रंगत में आ गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी दो दिन बाद बारिश हो सकती है. मौसम में आये बदलाव के चलते गेहूं समेत दलहनी फसलों को लाभ होगा. हालांकि, आम के बौर को नुकसान होने की आशंका है. इस तरह के मौसम की पुनरावृत्ति होली तक दो बार होने की उम्मीद है.
16 किमी की रफ्तार से चली हवा
शुक्रवार की सुबह से ही हवा ने जोर पकड़ लिया था. 16.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही. धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा के आगे असर नहीं दिखा. दोपहर बाद ठंड का असर तेज हो गया. इसका असर तापमान पर पड़ा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 31 से 90 फीसदी के बीच रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें