गोपालगंज : गोपालगंज जिला से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आ रही है. जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा में गोभी खेत से लाने गयी नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य फरार बताये जा रहे है. पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे नाबालिग बच्ची घर से गोभी लाने के लिए अपने खेत में गयी. इसी दौरान गांव के ही युवकों ने उसे पकड़ कर पास के ही गन्ने के खेत ले गये. जहां, सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना के दौरान युवकों ने युवती का मुंह को इस कदर दबाये हुए थे कि उसकी आवाज नहीं निकल पा रही थी.
देर होने के बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो उसकी मां खोजते हुए मौके पर पहुंची. मां के पहुंचते ही आरोपित भाग खड़े हुए. घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को लेकर थाना पहुंचे. वहीं, बुधवार की सुबह तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में युवक थाना पहुंच गये. थाने पहुंचे युवकों ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग पर अड़ गये और पुलिस का विरोध किया. पुलिस विरोध को देखते हुए आनन-फानन में कांड अंकित किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित हजरत मियां को गिरफ्तार कर लिया. हजरत मियां से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

